परास्नातक में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्साे में प्रवेश के लिए आंनलाइन तिथि बढ़ाई गई। अब अभ्यर्थी स्नातक, परास्नातक, वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के संग संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड कोर्साे में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 30 जून तक सकेंगे।
इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी। वहीं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड, एमपीएड कोर्साे में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को आंनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कोर्सो में प्रवेश नही दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विभिन्न कोर्साें में प्रवेश आवेदन की तिथि विस्तारित किए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। जिनमें स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी परास्नातक में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि परिसर के कोर्सो के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक विस्तारित की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Leave a comment