पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिल लगाई गुहार
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवरुवा गांव में एक महिला को घसीटकर ईंट-पत्थर से मारने का विडियो इन दिनों सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में साफ देखा जा सकता किस तरह से दो युवक एक महिला को जमीन पर घसीट कर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ मार रहे है।
महिला चीख चिल्ला कर अपनी जान की दुवाई मांग रही है बाबजूद इसके भी दोनो युवक बेरहमी से महीला पिटाई कर रहे है। महिला के पिटाई का विडियो देख हर कोई दंग है।हालांकि वायरल वीडियो 24 मई का बताया जा रहा है पीट रही महिला का नाम किरण देवी पत्नी गुड्डू जैसवार तो महिला को पीट रहे युवक का नाम पवन कुमार व संतोष कुमार पुत्र हरिलाल बताया जा रहा है जिसके संबंध में चंदवक थाने में तीन लोगो के खिलाफ 504,506,323 मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
Leave a comment