कहा-लोकसभा में मुखर होकर उठाएं मुद्दे
लखनऊ। चुनाव परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के सांसद व विधायकों के साथ बैठक की। उन्हें जनता के मुद्दों को मुखरता से उठाने की नसीहत दी।
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा अपने अहंकार के कारण यूपी में हारी। अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली सफलता से उत्साह से भरे हुए हैं। उन्होंने सपा सांसदों को लोकसभा में जनता के मुद्दों को मुखरता से रखने का निर्देश दिया। इसी तरह विधायकों से भी यूपी विधानसभा में मुद्दे उठाने की बात कही।
लोकसभा चुनाव में सपा ने यूपी में अकेले ३७ सीटों पर और कांग्रेस के साथ मिलकर ४३ सीटें जीती। यह प्रदर्शन सपा के लिए ऐतिहासिक है और बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव केंद्र की राजनीति करेंगे और यूपी में नेता प्रतिपक्ष किसी और को बनाया जाएगा।
Leave a comment