हत्यारे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
बहराइच। जिले के मटेरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ कर घर लौट रहे एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
मटेरा क्षेत्र के अमवा मौलवी गांव निवासी वसीम (५५) शुक्रवार की सुबह गांव के बगल एक मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। राजकीय नलकूप विभाग में अमीन के पद से रिटायर वसीम पर लौटते समय गांव के इब्राहिम नामक व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वसीम के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे मटेरा थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। वह कल मुंबई से आया था। उधर मृतक के घरवाले किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। पुलिस हत्यारे से हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
Leave a comment