Home कुशीनगर जातीय समीकरण ने बदला कुशीनगर लोकसभा का राजनीतिक समीकरण
कुशीनगरमुख्य समाचार

जातीय समीकरण ने बदला कुशीनगर लोकसभा का राजनीतिक समीकरण

Share
Share

कुर्मी-सैथवार वोटर मजबुती से गठबंधन से जुटा

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आ रही राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी से लेकर प्रत्याशी तक वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए हर जुगत लगा रहें। कुशीनगर लोकसभा की बात करें तो यहां इस बार कुर्मी सैथवार प्रत्यासी गठबंधन से घोषित होने से भाजपा का समीकरण बिगाड़ गया हैं।

कुर्मी-सैथवार समाज का एक बड़ा धड़ा भाजपा के साथ रहता था‌। लेकिन भाजपा ने कभी प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जबकि कुशीनगर लोकसभा की बात करें तो कुर्मी सैथवार वोटरों की संख्या चार लाख के करीब हैं‌। लेकिन वह अलग-अलग राजनीतिक दलों को वोट करता रहा और राजनीतिक दल इनका प्रयोग केवल अपने वोट बैंक के रूप में करते रहे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में  इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी ने कुर्मी सैथवार समाज से प्रत्यासी घोषित बनाया हैं। जिसके चलते कुर्मी सैथवार समाज पुरी मजबूती से गठबंधन प्रत्यासी के साथ खड़ा हैं। और सत्ताधारी पार्टी भाजपा की नींद हराम कर दी हैं वजह यह हैं की कुर्मी सैथवार के चलते सभी पिछड़ी जातियों का इंडिया गठबंधन को सपोर्ट मिल जिसके चलते मुस्लिम वोटर्स किसी भ्रम में नहीं हैं और इंडिया गठबंधन के साथ हैं। इस वजह से भाजपा में शामिल कुर्मी समाज कुछ नेता कुर्मी वोटरों को तोड़ने में पसीना बहा रहे  और तरह तरह के हथकंडों का सहारा ले रहें और जिसने कभी कुर्मी समाज की मदत नहीं की वह भारतीय कुर्मी महासभा का बताकर कुर्मी सैथवार समाज को भ्रमित करने का काम कर रहें हैं। लेकिन भाजपा की यह जुगत काम नहीं आ रही हैं। और ग्रामीण अंचलों के कुर्मी सैथवार वोटर बदलाव के तरफ पुरी तरह तैयार वोट देने के लिए बैठा हैं‌।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...