चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला के पास रविवार की दोपहर में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 50 वर्सीय राजवंती देवी व उनका पुत्र 22 वर्सीय आकाश यादव की मौत हो गयी । वे सैदपुर से दवा लेकर अपने घर खगवल जा रहे थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
खगवल बसंतपुर चन्दौली के रहने वाले मां राजवंती देवी अपने पुत्र आकाश के साथ सुबह दवा के लिए सैदपुर गयी थी । दोपहर को अपने घर लौटते समय मथेला के पास निर्माणाधीन सड़क पर फैली गिट्टी पर फिसलने से चन्दौली की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन जो विपरीत दिशा चन्दौली की तरफ से आ रही थी के नीचे आ जाने से मां राजवंती देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बुरी तरह से घायल आकाश को व उसकी मां को एम्बुलेंस से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये । अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया । आकाश को रेफर करके एम्बुलेंस में लेटाने के दौरान मौत हो गयी ।
पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दिया । जो मौके पर मृतक के पति श्यामसुंदर यादव पहुँचे । पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पिता ने बताया कि दो भाई में छोटा था । आकाश की शादी हो चुकी थी । उनके पत्नी का नाम निशा है। जिनके एक चार माह का पुत्र है । बड़ा पुत्र आशुतोष है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिता का रोकर बुरा हाल था । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
Leave a comment