Home वाराणसी दिव्यांगों को दिलाई मतदान की शपथ
वाराणसी

दिव्यांगों को दिलाई मतदान की शपथ

Share
Share

दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने दिलाई मतदान की शपथ

चहनियां/चंदौली। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में दिव्यांगजनों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को  जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद के द्वारा क्षेत्र के मझिलेपुर गांव में आगामी 01 जून को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

    इस अवसर पर जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और वे सभी मतदाता भी हैं। दिव्यांगजनों की मतदान के प्रति निष्क्रियता दूर कर उन्हें बूथ तक मतदान के लिए ले जाना हमारी प्राथमिकता है। भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांगों को बहुत सारी सहूलियतें दे रहा है। उनके लिए मतदान स्थल पर रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी।

श्री रौशन ने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग के मतदान से ही राष्ट्र की उन्नति होती है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से  ही क्षेत्र का विकास होता है। लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को है।  इस दिन हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी के लालच में आए नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद के दिव्यांगों ने बढ़चढ़ हिस्सेदारी की थी, जिससे दिव्यांगों का मतदान प्रतिशत 60% से भी ज्यादा हुआ था। भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के मत का समान महत्व है, चाहे वह दिव्यांग हो या सकलांग। किसी के एक मत से सरकार बनती और बिगड़ती है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
मुख्य समाचारवाराणसी

वाराणसी : टैबलेट पाकर गदगद हुए विद्यार्थी

चोलापुर (वाराणसी)। क्षेत्र के मुनारी ग्राम पंचायत में स्थित सरस्वती गुरुकुल विद्यापीठ...

गाजीपुरमुख्य समाचारलखनऊवाराणसी

गाजीपुर : पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या

नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही गांव में हुई वारदात गाजीपुर। जिले...

मुख्य समाचारवाराणसी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : प्रो. आनंद त्यागी फिर बने कुलपति

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वर्तमान कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी...

मिर्जापुरमुख्य समाचारवाराणसी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चीफ प्राक्टर बने प्रो. केके सिंह

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के चीफ प्राक्टर प्रो. केके सिंह...