Home मुख्य समाचार भारतीय कुर्मी महासभा ने कौशांबी में कराया मृत्युभोज उत्सव का बहिष्कार
मुख्य समाचार

भारतीय कुर्मी महासभा ने कौशांबी में कराया मृत्युभोज उत्सव का बहिष्कार

Share
077cae55 D21a 4ebf Aaab 3f057be365f100000000000000000
Share

विधायक डॉ.आर.के. वर्मा ने कहा तेरही एक पशुवत प्रवृत्ति है l

एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि तेरही का आयोजन अशिक्षा एवं पिछड़ेपन का परिचायक है।

Ade6fdeb 7196 4747 B19d 0b5af09e3a1a

कौशांबी/ खोजवापुर, ककोधा, कौशांबी में स्मृति शेष  शंकर लाल पटेल  के दिवंगत होने के उपरांत भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल जी के निर्देशन में थानेश्वर सिंह पटेल एवं उनके परिवार के लोगों द्वारा मृत्यु भोज उत्सव का बहिष्कार करते हुए श्री गौरी शंकर पटेल जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं रानीगंज के विधायक  डॉक्टर.आर.के.वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि  एमएलसी  डॉक्टर मानसिंह यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल, सरदार पटेल संघ के अध्यक्ष अरुण पटेल, इंजीनियर सुनील पटेल, आनंद मोहन सिंह, बलराज सिंह, आर एस सिंह पटेल, डॉ अनिरुद्ध सिंह पटेल जी रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिशचंद पटेल  रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा किया गया।
    कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  डॉक्टर आर के वर्मा  ने कहा कि तेरही का आयोजन एक पशुपत प्रवृत्ति है इसको अति शीघ्र बंद किया जाना चाहिए  तेरही एक सामाजिक कुप्रथा है। इससे हमारा समाज दिन प्रतिदिन गर्ट में समाता जा रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मानसिंह यादव  ने कहा कि तेरही का आयोजन अशिक्षा एवं पिछड़ेपन का परिचायक है। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर ऐसी तमाम अंधविश्वास एवं पाखंडवादी व्यवस्थाओं को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल ने कहा कि तेरही का आयोजन दुख की घड़ी में उत्सव मनाने की एक सड़ी गली आडंबरवादी परंपरा है। इससे हमारे समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक क्षति होती है। तेरही हमारे समाज के लिए अभिशाप है। इसका परित्याग शीघ्र किया जाना चाहिए। इस दौरान इंजीनियर राजेंद्र पटेल, अरुण पटेल, इंजीनियर सुनील सिंह पटेल, आनंद मोहन पटेल, बलराज सिंह, आर एस सिंह, डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
    कार्यक्रम के दौरान.... करण सिंह, अवधेश कुमार ,शिव प्रकाश ,दयाराम ,रोशन लाल पटेल, दयाराम पटेल, हिमांशु पटेल, ज्ञान सिंह पटेल ,राज बहादुर पटेल, बृजेश कुमार पटेल, राजेश पटेल, रामचंद्र यादव ,मानसिंह यादव, शिवपाल, दिलीप कुमार, कन्हैयालाल, श्री राम पटेल, जवाहरलाल, होरीलाल, रामू, विजय कुमार, लाल बहादुर, रामलोचन ,दारा सिंह, चंद्रपाल, हंसराज ,हनुमान शरण, आलोक सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,अरुण सिंह, राजू प्रसाद ,रामगोपाल, कृष्णानंद पटेल, कालका, नरेंद्र सिंह, रविंद्र पासी, रणविजय सिंह, विकास सिंह, लाखन सिंह, संदीप, कुमार पटेल, बब्बू प्रसाद पटेल, ज्ञानचंद पटेल ,प्रमोद सोनकर, मोहन सिंह पटेल, दुर्गेश कुमार पटेल ,सरजू प्रसाद पटेल, अमरनाथ पटेल, किशन सिंह पटेल, लाल पटेल, विनोद कुमार, सिंह सुरजीत ,कुमार पटेल बलबीर सिंह ,पटेल, हंसराज ,वरुण कुमार ,उमाकांत, कमलेश प्रसाद, संजय पटेल, बृजेश सिंह, देवनाथ, विजय कुमार, अंकित लाल, प्रकाश सिंह, नीरज कुमार केसरवानी, राम आसरे पटेल, मेवालाल, मानसिंह, बृजलाल, अशर्फीलाल, पन्नालाल, रामचरण, रोशन लाल ,बसंत लाल, लाल जी, राम सजीवन, मिथिलेश, राम लखन, विद्या प्रसाद ,जयनारायण पटेल, सत्यनारायण पटेल, भीम सिंह, दयाराम, चंद्रशेखर  सहित हजारों लोगों उपस्थित रहे।
 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...