जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशानुसार वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आज सम्राट उदयन सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया गया
कौशाम्बी l वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशन दिवस में पेंशनर/पारिवारिक पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं यथा-पेंशन रूकी होने, 80 वर्षीय लाभ,पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित, पेंशन एरियर व बैंक से सम्बन्धित एवं जीवित प्रमाण पत्र आदि समस्याओं को सुनते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जायेंगा। उन्होंने पेंशनर/पारिवारिक पेंशनरों को आनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र जमा किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा वरिष्ठ पेंशनरों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी, सहायक कोषाधिकारी श्री राधेमोहन, पेंशन पटल सहायक श्री मनोज कुमार व श्री जितेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित आधिकारीगण/कर्मचारीगण- श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, श्री दीपक कुमार सिंह व श्री पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment