बैठक कर जिला पंचायत मे तैयार किया साप्ताहिक कार्यवाही का एजेंडा, अध्यक्ष बोले-अफसर नहीं सुनेंगे धरना देंगे फिर भी ना माने तो प्रयागराज तक निकलेगे किसान पदयात्रा
कौशाम्बी। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने किसान के बिजली पानी व परिवहन की समस्या पर अफसरों से दो दो हाथ करने को तैयार हो रहा है। रविवार को जिला पंचायत में बैठक कर किसान नेताओं ने साप्ताहिक आंदोलन की रूपरेखा किसानों के साथ तय की। जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम के मुताबिक जनपद में बिजली विभाग नहर विभाग एवं रोडवेज के ग्रामीण क्षेत्र मे बस न आने से किसान बदहाल है। जिसके निदान के लिए वह पहले धरना देकर बात करेंगे, बात न बनी तो प्रयागराज तक पैदल मार्च निकाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अपनी मांग उठाएगे।
जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने बताया, जनपद में 80 फीसदी आबादी खेती किसानी पर निर्भर है। खेत मे पानी के लिए नगर न जल बिछा कर लेकिन नहर विभाग के अफसरों की लापरवाही से किसान को सिंचाई के समय पानी नहर ने नहीं मिलता। किसान ने खेत की सिंचाई के लिए निजी नलकूप का सहारे निर्भर होने की कोशिश की, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी किसान ने नलकूप की रकम तो जमा करा ली पर बिजली के उपकरण नहीं दे पा रहे है। नतीजतन किसान बोरिंग करा कर बिजली के पोल के अभाव मे सिचाई नहीं कर पा रहे है। किसान को अपनी समस्या कहने के लिए मुख्यालय आना पड़ता है, पर सरकार के तमाम वादो के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो मे आज भी बस सुविधा नहीं शुरु कराई जा सकी है। जिससे किसान जिले मे बिजली नगर व रोड वेज विभाग के अफसरो की लापरवाही ने बेहद प्रताड़ित एवं परेशान है।
किसान भाइयो ने अपनी समस्या रविवार को हुई मासिक बैठक मे खुलकर सामने रखी है। जिसके निस्तारण के लिए संगठन के नेतृत्व ने सप्ताहिक आंदोलन की रणनीति तैयार की है। जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम के मुताबिक, वह अफसरों को एक सप्ताह का समय ज्ञापन सौप कर देगा। यदि इस समय के बीच किसान की मांग पत्र की समस्या का निदान अफसर नहीं करते है तो मुख्यालय के डायट (जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान) मैदान मे धरना देकर अफसरो के सामने अपनी बात रखेगे। निदान न होने की दशा मे संगठन सैकड़ो किसान को लेकर पैदल प्रयागराज जनपद की ओर कूच करेगा। जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक मे होने वाली महापंचायत मे समस्या का मुद्दा उठाया जाएगा।
Leave a comment