लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम में सुबह आठ बजे में झण्डारोहण किया। इसके बाद यहियागंज पुलिस चौकी पर इंचार्ज के साथ झण्डा फहराया
लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर बालागंज, कैम्पवेल रोड, आलमनगर, राजाजीपुरम परिक्षेत्र में मीना बेकरी चौराहे पर, यहियागंज में लखनऊ व्यापार मण्डल कार्यालय में झण्डा फहराया। सभी जगह स्थानीय व्यापार मण्डल की ओर से अमरनाथ मिश्र का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने सभी को शपथ दिलायी कि स्वतंत्रताक कायम रखने व देश को आगे बढ़ाने के लिए हम विचारो को दूषित नहीं होने देंगे क्योंकि आजादी सिर्फ विचारों की नहीं बल्कि स्वच्छ विचारों की होती हैं।
इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर डीसी अनीता प्रताप, एडीसी मनोज रिशी सुमित, यहियागंज चौकी पर इंद्र बहादुर सिंह, बालागंज अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, कैम्पवेल रोड अध्यक्ष दीपक बाजपेयी, आलमनगर अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी, राजाजीपुरम महामंत्री उमेश शमार्, पवन मनोचा, गुड्डे नवाब, याहियागंज महामंत्री नीरज गुप्ता, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा एवं लखनऊ व्यापार मंडल में पवन मनोचा, राजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक खरे, मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a comment