चकिया (चन्दौली)। देश के रक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र गरला फीडर क्षेत्र में ग्राम सभा गरला के केदलीपुरा व दुबेपुर गांव के मध्य के लगा बिजली का खंभा जलनिगम व विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते टूटकर बीच रास्ते में गिर गए। इस हादसे के दौरान बाइक से गुजर रहे गांव के धीरज श्रीवास्तव (40) और गांव के नरेंद्र श्रीवास्तव (62) बाल-बाल बच गए।
Leave a comment