देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी तथा एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी ने गुरुवार को मेहड़ापुरवा स्थित उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित नहीं थे। फोन पर उन्होंने बताया कि वे शासन के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में शासकीय कार्य में व्यस्त हैं। पीटीओ अनिल तिवारी मौके पर उपस्थित थे, जिनके समक्ष कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात सात स्थायी कर्मचारियों में से छह उपस्थित पाए गए। एक कर्मचारी अवकाश पर था। इनके अलावा तीन आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा तीन अधिवक्ता भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में दो बाहरी व्यक्ति कार्यालय में मौजूद मिले। इनमें मेहड़ापुरवा निवासी गुलशन चौहान तथा धमउर निवासी राजन यादव शामिल हैं। प्रथमदृष्टया ये दोनों व्यक्ति अनाधिकृत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करते हुए पाए गए। इन दोनों थाना कोतवाली देवरिया के सुपुर्द कर दिया गया
Leave a comment