लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे मौजूद
लखनऊ। प्रताप मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवारी लाल कंचल और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल व अनिल वीरमानी ने शपथ दिलाई।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया प्रताप मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राकेश छाबड़ा, वरिष्ठ महामंत्री केदारनाथ बाजपेयी, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष अवतार सिंह, रवींद्र पाल सिंह (मोनी), बलबीर सिंह अरोड़ा (पप्पू भाई), भूपेन्द्र सिंह सलूजा, राजकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ मंत्री विजय अग्रवाल, मंत्री अनिल चोपड़ा, अनिल गुलानी, राजीव गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, सौरभ रजवानी, संगठन मंत्री बलजीत सिंह नारंग और प्रचार मंत्री पद पर हरीश वर्जननी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मार्गदर्शन मण्डल राकेश गुलाटी, राम करन अरोड़ा, हेमंत टेकवानी आदि ने 45 साल के इतिहास में अध्यक्ष व महामंत्री रहे अपने पूर्वजों को माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Leave a comment