लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल के कार्यालय में मंगलवार को संगठन के प्रतिनिधियों के साथ खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने एक शिष्टाचार भेंट करने के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने और संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने किया।
सहायक आयुक्त ने व्यापारियों से कहा कि बिल पक्का ही लेना चाहिए। खाद्य से जुड़े व्यापारियों ने अपनी समस्या बताईं। उन्होंने फूड लाइसेन्स पंजीकरण एवं रिजीवल में आ रही दिक्कतों का उल्लेख किया। कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया और सरल होनी चाहिए। पंजीकरण नंबर जनरेट करने का समय 15 दिवस से घटाकर सात दिवस की जाए। अलग-अलग स्थान के लिए अलग-अलग पंजीयन लेना पड़ता है जिसको जीएसटी की भांति एक ही पंजीकरण नंबर पर गोदाम-दुकान को जोडऩे की सुविधा होनी चाहिए। इससे व्यापारी को बिल पर अलग-अलग नंबर नहीं डालना पड़ेगा। प्रसंस्करण उद्ययमियों को वार्षिक रिर्टन डी-1 भरने के लिए समयावधि बढ़ानी चाहिए।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि फूड सेफ्टी के प्रति व्यापार मण्डल सदैव प्रतिबद्ध रहा है। सर्वे के समय अधिकारी दुकानों पर न जाएं। केवल फूड सेफ्ट अधिकारी व्यापार मण्डल के साथ समन्वय स्थापित कर दुकान पर जाएं और व्यापारी का उत्पीडऩ न किया जा सके। पवन मनोचा ने कहा कि व्यापार मण्डल ने छापे का विरोध नहीं किया है लेकिन अधिकारियों के उत्पीडऩ का विरोध किया है। त्यौहारों के समय फूड अधिकारी तमाम अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ दुकान पर पहुंच जाते हैं जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि व्यापारी कोई अपराधी नहीं है। सैम्पल एक अधिकारी जाकर भी ले सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अनित विरमानी, अमरनाथ मिश्र. सतीश कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान, राजकुमार अग्रवाल, ललित तिवारी, प्रशान्त गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, रामशंकर अवस्थी, अमित अग्रवाल, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, मोहित केसरवानी, शिशिर अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, दाल चावाल किराना बेकरी से सम्बन्धित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Leave a comment