Home बिहार कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद में जानबूझकर वहां की संविधान सभा का उल्लेख किया गया है: विजय कुमार चौधरी
बिहार

कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद में जानबूझकर वहां की संविधान सभा का उल्लेख किया गया है: विजय कुमार चौधरी

Share
Share

पटना। संसदीय कार्य मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि कश्मीर की तत्कालीन परिस्थितियों का समग्रता में आकलन किए बिना उस दौर के नेताओं की आलोचना अशोभनीय है। उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने वाले मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के कई आयाम हैं।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शुरू से ही स्पष्ट था कि यह अस्थायी व्यवस्था है। दूसरे, जिस 370 (3) के तहत वर्त्तमान केन्द्र सरकार के फैसले को सही बताया गया है, उसे भी संविधान निर्माताओं ने दूरदर्शी एवं विवेकपूर्ण सोच के तहत संविधान में उसी वक्त डाला था, जिसके आधार पर आज सरकार का फैसला उचित माना गया।

चौधरी ने कहा कि इसी तरह कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद में जानबूझकर वहां की संविधान सभा का उल्लेख किया गया है न कि विधान सभा का। यह साफ था कि एक निश्चित अवधि के पश्चात् संविधान सभा का अस्तित्व स्वयं समाप्त हो जाएगा, फिर संघीय व्यवस्था बिना किसी रुकावट के लागू हो जाएगी।

जदयू नेता ने कहा कि कश्मीर की संविधान सभा होते हुए भी प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला को बर्खास्त किया गया तथा उन्हें जेल भेजा गया। यह प्रमाण है कि उस समय भी कश्मीर में राष्ट्रीय हित की उपेक्षा नहीं की जा सकती थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
अंबेडकरनगरपटनाबिहारमुख्य समाचारलखनऊ

प्रदेश कार्यालय में कई लोगों ने जेडीयू की सदस्यता ली

लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश...

पटनाबिहारमुख्य समाचारलखनऊ

राजीव रंजन सिंह के निधन पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना

लखनऊ। बिहार के रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय महासचिव...

मुख्य समाचारपटनाबिहारलखनऊ

कांवड़ यात्रा मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जेडीयू ने किया स्वागत

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मुजफ्फरनगर जनपद के कांवड़ यात्रा मार्ग के...