कप्तानगंज (बस्ती)। स्थानीय प्रभावती पलटूराम मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चंद्र प्रकाश चौधरी अध्यक्ष नगर पंचायत कप्तानगंज और अध्यक्ष प्रधान संघ ब्लॉक कप्तानगंज ने फीता काटकर किया।
शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें 18 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विशाल चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, अखिलेश कुमार, इंजीनियर कृष्ण मोहन पटेल, डॉ. सीएम पटेल, लकी चौधरी, संदीप चौधरी, अजय कुमार, शेषमणि चौधरी, अब्दुल रज्जाक, सुरेंद्र चौधरी, अशोक पटेल, अरुण कुमार, रामवृक्ष चौधरी, राम सुरेश, दिनेश शर्मा, अनुराग चौधरी, कृष्ण कुमार, योगेंद्र शर्मा आदि शामिल थे। रक्तदान शिविर के लिए डॉ. सीएम पटेल ने मेडिकल कॉलेज बस्ती से आए ब्लड बैंक के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है, जीवन दान है जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है।ï
Leave a comment