बाराबंकी। सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर उगाही और भ्रष्टाचार के विरोध में संयुक्त युवा सेवा समिति के पदाधिकारियों और तमाम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय घेरकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएमओ ने समिति के पदाधिकारियों से वार्ता में कहा कि 10 दिन में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि दवा के साथ जांच व प्रसव के नाम पर बाराबंकी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर मरीजों से उगाही की जा रही है। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर समिति ने मंगलवार को बाराबंकी के सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। समिति के संरक्षक विवेक कुमार वर्मा और संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल ने बताया कि 10 दिन में दोषियों कर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान समिति संरक्षक विवेक कुमार वर्मा, संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र कुमार, जिला प्रवक्ता विपिन कुमार, महेश वर्मा प्रधान, अंकित वर्मा, संदीप पटेल, समीर पटेल, अमित कुमार, संदीप वर्मा जेसीबी, उमेश चौहान, हर्षित पटेल, दुर्गेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, अमन वर्मा, मनीष कुमार, राम बाबू, मो. सैफ, उत्कर्ष पटेल, आलोक वर्मा, अंकित वर्मा के साथ कई युवा मौजूद थे।
Leave a comment