जादूगरों का समागम 13 और 14 जुलाई को
अयोध्या। राम मंदिर में 200 से अधिक नामचीन जादूगर एक साथ प्रदर्शन कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के भी जादूगर इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय जादू कला ट्रस्ट के तत्वावधान में जादूगरों का समागम 13 और 14 जुलाई को रामघाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में आयोजित होने जा रहा है।
इसका उद्देश्य भारत को विकसित करना, समाज में फैले जादू के विषयक अन्धविश्वास को दूर करना है। जादूगर कुमार ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि इस जादू कला को भी अन्य कलाओं की तरह ललित कला का स्तर प्रदान करें। देश के गणमान्य जादूगर एक साथ सुबह छह बजे श्रीरामलला के दर्शन के उपरांत चमत्कारिक रूप से जादू के माध्यम से श्रीरामलला का बैनर प्रकट करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वैदेही बल्लभ शरण करेंगे। बातचीत के दौरान जादूगर जुगनू, सुनील शर्मा, वी सम्राट, अनुभव, अंकुश, विशु आदि मौजूद रहे।
Leave a comment