बाराबंकी के त्रिवेदीगंज में पदाधिकारियों की बैठक
लखनऊ। भ्रष्टाचार व अवैध वसूली के विरोध में 16 जुलाई को सीएमओ कार्यालय बाराबंकी का घेराव करने की तैयारी को लेकर संयुक्त युवा सेवा समिति पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने त्रिवेदीगंज के बजरंग धर्मकांटा पर एक बैंठक की।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, शोषित, वंचित व महिलाओं का लगातार शोषण हो रहा है। इस सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। दवा के साथ जांच व डिलेवरी के नाम पर बाराबंकी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर वसूली की जा रही है। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में समिति ने १६ जुलाई को बाराबंकी के सीएमओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।
बैठक में संयुक्त युवा सेवा समिति के संरक्षक विवेक कुमार वर्मा, संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, महेश वर्मा प्रधान, गिरजा शंकर वर्मा, धर्मेन्द्र पटेल, आनंद वर्मा अन्नू भैया, दुर्गेश कुमार, अखिलेश पटेल, हर्षित पटेल, अंकित पटेल के साथ कई युवा मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता समिति के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रावत ने की।
Leave a comment