जिला सहकारी बैंक के सभापति ने समझाया पौधरोपण का महत्व
लखनऊ। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, लखनऊ के सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गूगल मीट का आयोजन किया गया। इसमें सहकारिता विभाग लखनऊ की संस्थाओं बी-पैक्स, सहकारी संघ, क्रय विक्रय समिति के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
सभापति ने ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम की चर्चा की। भीषण गर्मी से जनहानि का उल्लेख करते हुए पौधे लगाने और उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पौधरोपण के संकल्प और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग, लखनऊ को दिए गए 5600 पौधरोपण के लक्ष्य के दोगुने पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। यह अभियान देश में पर्यावरण संरक्षण के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त एवं सयुक्त निबंधक सहकारिता, लखनऊ मंडल दीपक सिंह, जनपद के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अभय नारायण सिंह की उपस्थिति में वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बी-पैक्स भौदरी, माल, बीकेटी एवं इटौंजा में पौधरोपण के लिए भूमि चिह्नित की गई है। इस कार्यक्रम में बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी, सभी संस्थाओं के सचिव एवं अध्यक्ष की मौजूदगी में बैंक प्रबंध कमेटी के संचालक देशपाल सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, जयवीर सिंह और बृजेंद्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुलदीप चौधरी ने किया।
Leave a comment