सिकंदरपुर (बलिया)। बीआरसी मुख्यालय पंदह, खेजुरी के सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघकार्यसमिति तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संगठन के संगठन के स्थानीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंत्री सैफुद्दीन अंसारी ने कहा कि संगठित रहकर ही किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि दुर्गम रास्ते से गुजर कर कभी-कभी यातायात जाम की समस्या से जूझते हुए समय से विद्यालय पहुंच पाना कठिन हो जाता है। इन सब कारणों से ऑनलाइन उपस्थिति निर्धारित समय पर अनिवार्य करने का समस्त शिक्षक विरोध कर रहे हैं। हमारी जायज मांगों को शासन स्तर पर जानबूझ कर लम्बित रखा गया है। क्षेत्र के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा कर्मचारियों से एकजुटता कायम रखने की बात कही। बैठक का संचालन राम प्रवेश चौधरी ने किया।
Leave a comment