अयोध्या। अपना दल (कमेरावादी) विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिला उपाध्यक्ष दयाराम वर्मा, भागीरथी वर्मा, रामसागर, विवेक कुमार, अरविंद, ब्लॉक अध्यक्ष तारुन आशीष पटेल समेत कई लोग पीडि़त व्यापारी रामनयन गौड़ निवासी तारुन के घर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सुरक्षा, शासन से पांच लाख की आर्थिक मदद देने और रामनयन गौड़ के पुत्र की हत्या में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। तारुन बाजार निवासी रामनयन गौड़ का पुत्र अजय (17) को 19 जून की शाम फतेहपुर कमसिन मजरे मोती मिश्र का पूरा निवासी हार्डवेयर व्यवसायी राम अनुज मिश्रा स्टेपलाइजर लगवाने के लिए मोटर साइकिल से घर ले जा रहे थे। तारुन-नंसा मार्ग पर पकडिय़ा तिराहे पर दूध की डेयरी के पास उन्होंने अजय को बाइक के पास उतार दिया और दूध लाने चले गए। कुछ देर बाद किसी ने फोन करके उनको अजय के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी। गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इस बीच रविवार की देर शाम अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात तक शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।
20 जून को रामनयन के पिता हीरालाल गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने राम अनुज मिश्रा व एक अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। सोमवार की सुबह काफी संख्या में महिला-पुरुष तारुन थाने पहुंच गए और घेराव करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर आसपास के थानों की पुलिस भी बुला ली गई। परिजन घटना की निष्पक्ष जांच व घटना में शामिल अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। मामला बिगड़ता देख पीएसी भी तैनात की गई। क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेंद्र सिंह ने मृतक के पिता रामनयन व अन्य लोगो से वार्ता करके निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग आईजी से मिलने गए और वहां उपनिरीक्षक की शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। आश्वासन मिलने पर लोग वापस आए और शव का अंतिम संस्कार किया।
Leave a comment