लखनऊ। प्रदेश के जनपद हाथरस के सिकन्दराराऊ क्षेत्र के ग्राम फुलरई में मंगलवार को सत्संग के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ में हुई सौ से अधिक लोगों की मौत पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।
उन्होंने भगदड़ में घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इसमें स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है। प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के अलीगढ़ और आगरा मण्डल के पार्टी पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस में घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से मिलकर वहां की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगा।
Leave a comment