Home देश पीडीए वाले दलों को सत्ता में रहते नहीं आई पिछड़ों व दलितों की याद : अनुप्रिया पटेल
देशनई दिल्लीमुख्य समाचारलखनऊ

पीडीए वाले दलों को सत्ता में रहते नहीं आई पिछड़ों व दलितों की याद : अनुप्रिया पटेल

Share
Share

जनस्वाभिमान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलीं केंद्रीय मंत्री


अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजन


लखनऊ। अपना दल के संस्थापक यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती मंगलवार को जनस्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अपना दल (एस) की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कुछ पार्टियों के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा सिर्फ सत्ता पाने का हथियार है। केंद्र में रक्षा मंत्रालय संभालते समय और राज्य में सत्ता में रहते हुए पीडीए याद नहीं आता है। हम लोग सामाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते हैं। हम जब पिछड़ों के लिए सवाल उठाते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है।


उन्होंने सपा का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किसने किया था। हमने जब पिछड़ों की भर्ती को लेकर सवाल उठाए तो उन्हें दर्द हुआ। अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल सोनेलाल पटेल के मिशन को लेकर संघर्ष कर रहा हैं। 1995 में अपना दल का गठन हुआ। डॉक्टर साहब को असली श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके मूल्यों पर चलेंगे।


उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद हम सब पहली बार मिल रहे हैं। मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे-भाई बहन हैं, जो उत्तर प्रदेश के हर जिले से मिर्जापुर और सोनभद्र पहुंचे। अनुप्रिया को तीसरी बार जिताने का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। मिर्जापुर में किसी ने हैट्रिक नहीं बनाई। ये चुटकी ली जाती थी लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार चुनाव जितवाकर सबकी बोलती बंद कर दी। मेरी हैट्रिक कार्यकर्ता भाई-बहनों की वजह से लगी। भीषण गर्मी में भी पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं के घर जाकर संपर्क किया। कुछ कमी हमसे रह गईं की हम दूसरी सीट नहीं जीत सके।


उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया। सवाल है कि विपक्ष ये भ्रम फैलाने में सफल कैसे हुआ? मोदी सरकार ने ऐसे कई फैसले लिए जो पिछड़े और दलितों के पक्ष में थे। इतना कुछ करने के बाद भी कुछ बाकी रह गया। 69000 शिक्षक भर्ती के मामले का निराकरण नहीं हुआ। ये उतार चढ़ाव चलते रहेंगे। वंचित वर्ग की आवाज उठाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। अपना दल हमेशा ही पिछड़ों का मुद्दा उठाता है। अपना दल के खिलाफ झूठ ब्रिगेड काम कर रही है। अपने संबोधन से पहले केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपना दल के संस्थापक और अपने पूज्य पिता जी के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने की। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार राजेद्र प्रसाद पाल, जवाहर पटेल, रामप्रकट पटेल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, नागेंद्र प्रताप पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, विधायक शफीक अंसारी, जय कुमार सिंह जैकी, जीतलाल पटेल, सुनिल पटेल, डॉ. आरके पटेल, अविनाश द्विवेदी, डा. वाचस्पति, रिंकी कोल, डा. सुरभि, सरोज कुरिल, रश्मि आर्या और विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, गिरजेश पटेल, राजेश पटेल बुलबुल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन केके पटेल ने किया।

आशीष पटेल ने दी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने की सलाह


लखनऊ। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। नेता के प्रति विश्वास ने चुनाव में हमें जीत दिलाई। विपक्ष ने भ्रम फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अखबार में जो छपता है उस पर न जाइए। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयारी करने की बात कही। कहा कि जिलाध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का जुलाई में गठन हो जाएगा। जिला पंचायत की सीटों पर जो लोग चुनाव लडऩा चाहते हैं उनका एक पैनल बनाएं। उसे जिले से केंद्रीय कार्यालय भेंजे। हर क्षेत्र से अलग-अलग वर्ग के तीन प्रत्याशियों का पैनल बनेगा उसमें से एक चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) हर क्षेत्र में तैयारी कर चुनाव लड़ेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक गत मंगलवार को बाराबंकी...

बाराबंकीमुख्य समाचारलखनऊ

संयुक्त युवा सेवा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। संयुक्त युवा सेवा समिति की एक बैठक मंगलवार को बाराबंकी जिला...