कुदरहा (बस्ती)। कप्तानगंज वन रेंज के ग्राम पंचायत कोप में बंजर भूमि लगा महुआ का पेड़ काटने के मामले में ग्राम प्रधान जानकी देवी के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है ।
बंजर भूमि पर लगा महुआ का पेड़ ग्राम प्रधान जानकी देवी बिना परमिट के कटवा रही थीं। यह देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महुआ की कटी लकड़ी को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की है। वन सुरक्षा प्रभारी/उड़ाका दल ने बताया कि ग्राम पंचायत कोप में महुआ का एक पेड़ बिना परमिट के काटा जा रहा था। पेड़ बंजर भूमि पर लगा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर ग्राम प्रधान जानकी देवी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Leave a comment