जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ बारिश के कारण जलभराव से प्रभावित जलवानपुरा व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जलवानपुरा मोहल्ले की गलियों का भ्रमण कर हालात देखे। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जलवानपुरा में क्षीरसागर से जल निकासी की व्यवस्था के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शीघ्र कार्य को पूर्ण करते हुये जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। इस दौरान वहां के निवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से अतिवृष्टि होने पर जलभराव की समस्या है। इस पर मण्डलायुक्त कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा जल निकासी हेतु पाइप लाइन डाली जा रही है जिसमें पानी को पम्प करके हनुमान गुफा के समीप सोतिया नाले मे डाला जायेगा। इससे जलभराव की समस्या का स्थायी निदान होगा।
इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप जल निकासी की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। नगर निगम के अधिकारियों को रेलवे विभाग के साथ मिलकर स्थायी समाधान के साथ अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, जल निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment