एटीएम लूट की घटनाओं में थी तलाश
सीतापुर। जिले के लहरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश लहरपुर और सदरपुर क्षेत्र में हुई एटीएम लूट में वांछित था।
यह मुठभेड़ लहरपुर क्षेत्र के निगोरी पुल के पास शुक्रवार सुबह हुई। मुठभेड़ में सहारनपुर के गंगोह के ग्राम बेनी नाजर गांव निवासी शाबेज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से शाबेज घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। उसके पास एक तमंचा, कारतूस, एक पिकअप वाहन बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले।
Leave a comment