सुल्तानपुर : लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर हुआ हादसा
सुल्तानपुर। जिले के लंभुआ क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर डकाही मोड़ के पास शुक्रवार सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही एसयूवी ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में आटो सवार दो बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एसयूवी सवार लोग फरार हो गए। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाकर आवागमन बहाल कराया।
हादसे की जानकारी पर पहुंची लंभुआ कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी में भेजा। कोतवाली देहात के वजूपुर पखरौली निवासी गुरुदीन निषाद (६२) की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी थे, जिन्हें चिकित्सक ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही एक घायल ढाखापुर चांदा निवासी राजेश कुमार (४०) व एक अन्य अज्ञात बुजुर्ग (६०) ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
Leave a comment