लखनऊ। प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार को एक रोडवेज बस ने आगे चल रही कार और ऑटो को रौंद दिया। इस हादसे में ऑटो में बैठे मासूम सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दो की मौत सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान हो गई। आठ घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
रजावली थाना क्षेत्र में एटा-टूंडला मार्ग पर दोपहर करीब १२:३० बजे एटा से आगरा की ओर जा रही एटा डिपो की रोडवेज बस (यूपी८२एटी ३६३३) ने आगे चल रही कार में सबसे पहले टक्कर मारी। जिससे कार की टक्कर आगे चल रहे ऑटो से हुई। इससे ऑटो पलट गया। बस की टक्कर से ऑटो सवार चिलासनी निवासी अनिल (२८), सत्यनगर टापा खुर्द निवासी सपना (३०), ऑटो चालक चिलासनी निवासी मोनू (२४) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं तजापुर निवासी रेनू (२६), रेनू का पुत्र कार्तिक (०४ ) की ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्र, सीओ टूंडला अनिवेश सिंह के अलावा नारखी, पचोखरा और रजावली थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
Leave a comment