देवरिया में बोले, राहुल गांधी और अखिलेश यादव
देवरिया में हुई इंडिया गठबंधन की रैली को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संबोधित किया। उन्होंने देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं की बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ३० लाख नौकरियां युवाओं को देगी। बेरोजगार युवाओं के बैंक खाते में साल के एक लाख रुपये, खटाखट आ जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा, हर जगह भ्रष्टाचार बढ़ा, निवेश के नाम पर सपने दिखाएं, कहां निवेश जमीन पर पहुंचा? इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बड़े बड़े लोगों से चंदा वसूला, जिसकी वजह से महंगाई है।
Leave a comment