चुनार (मीरजापुर)। जिले के चुनार तहसील अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय सप्ताहान्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी का विषय था ‘शोध प्रबंध की रचना कैसे करें’। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉक्टर दीपक कुमार सिंह शिक्षा संकाय रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार ने किया। स्वागत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफ़ेसर माधवी शुक्ला एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे ने किया। यह कार्यशाला PHD के नामित छात्र छात्राओं एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के लिए थी।
Leave a comment