खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए-राजीव सिंह
जलालपुर जौनपुर l युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड जलालपुर के अंतर्गत ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा मझगवां कला में दिनांक 16 -12- 2023 को किया गया, जिसमें सब जूनियर जूनियर तथा सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अलग-अलग विधाओं में प्रतिभाग किया। फिर प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड जलालपुर प्रमुख के प्रतिनिधि राजीव सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा आशीर्वचन के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं निरंतर खेल में भाग लेने ,हौसला अफजाई करते हुए उन्हें तमाम शुभकामनाएं दी और कहा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हर खिलाड़ी को निरंतर खेलते हुए एवं संस्कार युक्त खेल जीवन का एक भाग बनाने चाहिए खिलाड़ियों को अपने गुरुजनों एवं बड़ों का आदर करते हुए खेल को खेलना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य टीम पुलिस बल तथा स्थली लोगों का भरपूर सहयोग रहा जिसका विकासखंड जलालपुर में तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय पटेल द्वारा युवा कल्याण विभाग की तरफ से सभी लोगों को का आभार व्यक्त किया गया।
Leave a comment