तड़के करीब चार बजे गिरवर नगर इलाके में हुई मुठभेड़, कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीमें भी रहीं
कोंच (जालौन)। पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। गुरुवार तड़के करीब चार बजे महेशपुरा रोड पर गिरवर नगर इलाके में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चार गौवंश बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मवेशी काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार तथा तमंचे भी बरामद हुए हैं।दरअसल, पूरे जनपद में गौकशी जैसी घटनाओं की मिल रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेकर ऐसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा एवं एएसपी असीम चौधरी के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया था जो लगातार अपने मुखबिरों के संपर्क में थीं। गुरुवार तड़के मुखबिर की सूचना पर फौरी संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने महेशपुरा रोड पर गिरवर नगर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान गौवंशों से लदी एक लोडर को जब चेकिंग टीम ने रोकने का प्रयास किया तो लोडर में सवार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें पुलिस बाल बाल बची। जबाब में पुलिस पार्टी ने भी फायर खोल दिए जिसमें दो अभियुक्त पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों समेत पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मौके से लोडर में बुरी तरह ठूंस कर भरे गए चार गौवंशों के अलावा दो तमंचे 315 बोर, कुछ जिंदा कारतूस व खोखे तथा गौकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार चाकू बांका आदि भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कल्ला 36 पुत्र लियाकत, मुन्ना उर्फ अफसर 45 पुत्र नूर सफी, सईद 30 व सोनू 28 पुत्रगण शहजाद सभी निवासी आराजी लेन कोंच बताए गए हैं। सूचना पर सीओ उमेश कुमार पांडे भी मौके पर पहुंच गए थे। कल्ला और मुन्ना का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (पुलिस मुठभेड़), 34 तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, 5ए/ 8 गौहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशुओं के प्रतिक्रूरता का निवारण अधिनियम में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वही सीओ उमेश कुमार पांडे ने कहा है कि अपराधियों की सही जगह जेल ही है। इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे, जो भी अनैतिक वारदातों में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पूरे जिले में गौतस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी में कोंच में भी अभियान चलाया गया और मुखबिर की सूचना पर चार गौतस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में कल्ला और मुन्ना का लंबा आपराधिक इतिहास है जिसमें गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, जुआ अधिनियम आदि के मामले शामिल हैं।
Leave a comment