कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के छेकवा गांव निवासी राधेश्याम त्रिपाठी पुत्र शिवमंगल त्रिपाठी रविवार के दिन सुबह 7 बजे अपने खेत पर गए हुए थे पीडि़त के घर पर लडक़ा और लडक़ी ज्योति घर पर थे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही नम: शिवाय पुत्र पुन्ना त्रिपाठी और विष्णु त्रिपाठी पुत्र छोटकू व शुभम त्रिपाठी पुत्र सुरेंद्र तिवारी पीडि़त के लडक़े-लडक़ी को गाली देने लगे और कहने लगे कि मेरा पैसा दे दो तो पीडि़त का लडक़ा बोला कि कैसा पैसा चाहिए इस पर वे दोनो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बेटी ने वीडियो बनाना चाहा तो उसे भी मारने लगे जब पीडि़त घर आया और दबंगो से पूछा किस लिए मारपीट किए हो तब तीनों दबंगों से मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख पीडि़त किसी तरह से घर के अंदर घुस गया दबंग भी पीडि़त के घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिससे पीडि़त गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त ने सराय अकिल थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Leave a comment