सकलडीहा (चंदौली)। सीएचसी धानापुर का एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान केवल एक चिकित्सक मौजूद था। अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लापता थे। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। ओपीडी में डॉक्टर न होने से मरीज भटक रहे थे।
सीएचसी की हालत देख एसडीएम ने जिलाधिकारी और सीएमओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। एसडीएम सुबह 11 बजे धानापुर सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थेे। एसडीएम ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक सहित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी लापता थे। केवल एक चिकित्सक मौजूद था। ओपीडी में डॉक्टर के इंतजार में मरीज परेशान हो गए।
Leave a comment