बाँदा l महिला से फोन पर बात करते हुए युवक घर पहुंचा।फोन काटने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले जिला अस्पताल ले गए।लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई।चिल्ला कस्बा निवासी जसवंत सिंह (28) पुत्र केदार सिंह ने रविवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई।उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भतीजे अनुज सिंह ने बताया,कि जसंवत सिंह राजमिस्री का काम करता था। उसका एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक की पत्नी सावित्री का कहना है कि रात को जसवंत से गांव आया था। वह फोन पर एक महिला से बात कर रहा था। फोन काटने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी मौत हो गई।
Leave a comment