दुबौलिया (बस्ती)। खंड विकास अधिकारी दुबौलिया के सहयोग से ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में फर्जी ऑनलाइन जारी मस्टर रोल पूर्ण हो गया। इसमें रोजगार सेवक चित्रसेन एवं महिला मेट द्रौपदी की अहम भूमिका बताई जा रही है।
रोजगार सेवक चित्रसेन और महिला मेट द्रौपदी की आईडी से लगातार फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है। दुबौलिया ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों के निर्देश पर रोजगार सेवक एवं महिला मेट द्वारा फर्जी मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन हाजिरी लगाई गई है। 17 जुलाई को को एक स्थान पर महिला मेट की आईडी से पुराने फोटो के सहारे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई है। आनलाइन अपलोड फोटो में स्पष्ट है कि मात्र चार मनरेगा मजदूर फावड़ा लेकर खड़े हैं और साइड पर मिट्टी कार्य नहीं कर रहे है। एक स्थान पर रोजगार सेवक चित्रसेन की आईडी से पुराने फोटो के माध्यम से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई है जिसमें अपलोड फोटो में स्पष्ट है कि बच्चे भी फोटो खिंचवा रहे हैं ।
वर्तमान समय में तकनीकी सहायक (जेई) विजय दूबे ने किसी भी हाल में ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की एमबी नहीं करने पर अडिग हैं। सचिव विनय कुमार शुक्ला भी कह चुके हैं कि जब धरातल पर मनरेगा कार्य होगा तब ही मनरेगा कार्य का भुगतान होगा। अब भुगतान की प्रक्रिया नवागत खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह पर निर्भर है।
Leave a comment