देवरिया l जनपद के सलेमपुर तहसील के नवलपुर चौराहा स्थित रोड पे सड़क पे बड़े गड्ढे होने से आए दिन लगातार दुर्घटना हो रही है ,कभी कोई मोटरसाइकिल गिर जाती है तो कभी ई रिक्शा पलट जाती है। ऐसे मे आज एक ई रिक्शा उसी गड्ढे के वजह से पलट गया जिससे उसमे बैठे सभी लोग दब गए ,जैसे तैसे करके अपने आप को निकाला स्थानीय लोगो मे भी सरकार और प्रशासन की अनदेखी को लेकर काफी नाराजगी है ,स्थानीय लोगो का कहना है की लगातार इस सड़क से ऐसी घटनाए हो रही है लेकिन प्रशासन मौन है और किसी के कान पे जूं तक नहीं रेंग रहा है , बैरहाल लोगो ने मीडिया से बात करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।
Leave a comment