लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर उगाही और भ्रष्टाचार के विरोध में संयुक्त युवा सेवा समिति के पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता मंगलवार को बाराबंकी में सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में सोमवार को समिति के पदाधिकारियों एक बैठक हुई। समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। दवा के साथ जांच व प्रसव के नाम पर बाराबंकी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों पर मरीजों से उगाही की जा रही है। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में समिति ने 16 जुलाई को बाराबंकी के सीएमओ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। जिले के हर क्षेत्र से समिति के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मंगलवार को बाराबंकी पहुंचकर सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। मांगों के संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
Leave a comment