सकलडीहा (चंदौली)। कस्बे के सकलडीहा पीजी कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निक्की (21) की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का रविवार को सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतका सकलडीहा कस्बा निवासी शंकर प्रजापति की पुत्री थी। सकलडीहा कस्बा में बिजली की समस्या से लोग कई दिन से परेशान हैं। शनिवार देर रात बिजली के अभाव में निक्की परिजनों के साथ छत पर सो रही थी। बिजली आने पर निक्की पंखा चालू करने की कोशिश कर रही थी कि करंटकी चपेट में आ गई। गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है।
Leave a comment