वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के चीफ प्राक्टर प्रो. केके सिंह बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है। इससे पहले प्रो. अमिता सिंह चीफ प्राक्टर थीं। प्रो. सिंह वर्तमान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष हैं। इसके पूर्व वह राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक थे।
प्रो. सिंह को चीफ प्राक्टर बनाए जाने पर विधि विभाग के प्रो. रंजन कुमार रंजन, ललित कला विभाग के प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार कुशवाहा, सहायक आचार्य धनंजय कुमार शर्मा, शशांक चंदेल, पंकज कुमार, हंसराज, रामजतन, नेहा सिंह, सना अहमद, कुुलदीप नारायन सहित विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
Leave a comment