कुशीनगर के फाजिलनगर विकासखंड क्षेत्र का मामला
कुशीनगर। मनरेगा योजना में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बिना काम कराये लाखों के सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसमें विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारी की मिलीभगत होने के आरोप लग रहे है।
फाजिलनगर विकास खंण्ड के ग्राम पंचायत हाटा में तीन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। छठ वाली पोखरी की खुदाई एवं सुंदरीकरण कार्य जिसमें 80 लेबरों की हाजिरी लग रही हैं। दूसरा सीवान से गौरा खोल सिवान तक मिट्टी कार्य जिसमें 28 मजदूरों की हाजिरी लग रही हैं। इसके अलावा रामू के खेत से गौरा सिवान तक मिट्टी कार्य जिसमें 31 मजदूरों की हाजिरी लग रही हैं। रोजाना 139 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही हैं लेकिन मौके पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिखेे। हाजिरी के साथ अपलोड फोटो से पता चलता है कि पहले से हुए कार्य की फोटो से हाजिरी बनाई जा रही हैं। उधर ब्लॉक में बैठे-बैठे साइडों की एमबी कर भुगतान किया जाता है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment