अयोध्या। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को हलियापुर क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना रानीपुर अन्तर्गत चिलविशाव निवासी रबीन (30) रविवार को बाइक से आजमगढ़ निवासी अपने साथी राजेश कुमार (28) के साथ मोटरसाइकिल से हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ पहुंचा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ जा रहा था। बाइक रबीन चला रहा था। हलियापुर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से राजेश कुमार और रबीन को कुमारगंज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। रबीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Leave a comment