प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त के भुगतान में गड़बड़ी
सल्टौवा गोपालपुर (बस्ती ) ग्राम सुल्तानपुर निवासी छोटे लाल ने प्रभारी एडीओ पंचायत अरुणेश पाल सिंह के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के साथ कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो कि ग्राम सुल्तानपुर निवासी सुरसती पत्नी छोटे लाल के नाम से प्रधानमंत्री आवास मिला था। सुरसती देवी को आवास की प्रथम किस्त के 40000 रुपये मिले थे। उससे सुरसती ने आवास की नींव रखीï। इसके बाद सुरसती देवी का निधन हो गया। दूसरी किस्त की धनराशि ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत से लाभार्थी की मृत्यु के बाद ग्राम सुल्तानपुर निवासी गिरधारी ने अवैध ढंग से अपने खाते में प्राप्त कर ली।
उधर, सुरसती के पति छोटे लाल ने प्रधानमंत्री आवास की बाकी दूसरी किस्त की धनराशि के बारे में ब्लॉक मुख्यालय पर जानकारी की तो पता चला कि दूसरी किस्त भेज दी गई है। बैंक से पता चला कि प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त की धनराशि खाते में नहीं आई है। इसकी शिकायत पर जांच प्रभारी एडीओ पंचायत अरुणेश पाल सिंह ने की। प्रभारी एडीओ ने जांच के नाम पर लीपापोती कर गलत रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर दिया है।
पीडि़त छोटेलाल का आरोप है कि प्रभारी एडीओ पंचायत एवं बड़े बाबू विकास पांडेय ने सादे पन्ने पर अंगूठा लगवा लिया और कहा कि जांच रिपोर्ट भेजने के बाद आपको प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त की धनराशि मिल जाएगी लेकिन बाद में प्रभारी एडीओ पंचायत ने अपने रिपोर्ट में छोटेलाल के खिलाफ रिपोर्ट लगा दी कि आवास की दूसरी किस्त की धनराशि जिसके खाते में गई है। छोटेलाल का प्रधानमंत्री आवास अधूरा पड़ा है। गलत रिपोर्ट लगाने के मामले में प्रभारी एडीओ पंचायत अरुणेश पाल सिंह एवं बड़े बाबू विकास पांडेय के खिलाफमुकदमा दर्ज करने की भी मांग उच्च अधिकारियों से किया है ।
इस संबंध में प्रभारी एडीओ पंचायत अरुणेश पाल सिंह से जानकारी के लिए लगातार फोन करने पर भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने भी समुचित उत्तर नहीं दिया।
Leave a comment