नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य के भूपलपल्ली जिले में एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ बंदूक के बल पर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। इस घटना के आरोपी सब इंस्पेक्टर भवानी सेन को गिरफ्तार करने के साथ उसे बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक कालेश्वरम थाने में कार्यरत एसआई पर उसी थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि गत 16 जून को एक सिंचाई परियोजना के अतिथि कक्ष में उसने बंदूक दिखाकर उसका यौन उत्पीडऩ किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी भी दी। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी ने कई बार उसका पीछा भी किया।
Leave a comment