चार को ग्रामीणों ने बचाया, गर्मी से राहत पाने को नदी में नहाने गए थे
श्रावस्ती। गर्मी से राहत पाने के लिए बुधवार दोपहर राप्ती नदी में नहाने उतरे छह युवक डूबने लगे। इसकी जानकारी होने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चार को सुरक्षित ïनिकाल लिया। दो गहरे पानी में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों के शव निकाले।
जिले के मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर गंगापुर मजरा लक्ष्मनपुर निवासी संगमलाल (22), मनोहर लाल (21), संदीप (20), कुलदीप (22), गोलू (22) व देवीदीन (22) ुिनजी लाइनमैन का काम करते हैं। ये सभी बुधवार को बिजली की लाइन की मरम्मत करने गए थे। दोपहर में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सभी क्षेत्र के मधवापुर घाट के निकट राप्ती नदी में नहाने लगे।
गहरे पानी में पहुंचकर सभी डूबने लगे तो शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने कुलदीप, गोलू, देवीदीन व संदीप को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान संदीप की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से संगमलाल व मनोहर लाल के शव निकाले।
Leave a comment