-बलरामपुर में हुआ हादसा : बकरीद मनाने ननिहाल गईं थीं किशोरियां
बलरामपुर। बकरीद पर ननिहाल आईं चार लड़कियों की कुआनो नदी में नहाते समय डूब गईं। ïस्थानीय लोगों ने उनके शव निकाले। रेहरा बाजार क्षेत्र के कालूबनकट निवासी राजू की चार पुत्रियां सोमवार को बकरीद पर अपने ननिहाल मसिहाबाद ग्रिन्ट में नाना अहमद अली के घर गई थीं।
दोपहर बाद चारों लड़कियां गांव के पास स्थित कुआनो नदी किनारे गई थीं। चारों नहाने के लिए नदी में उतर गईं। गहरे पानी में जाकर चारों लड़कियां डूबने लगीं तो शोर मचाया। जानकारी पर गांव के लोग पहुंचे लेकिन तब तक चारों डूब गईं।
स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद शाम को लड़कियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक रेशमा (13), अफसाना (11), गुड्डी (9) और लल्ली (7) की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, सीओ प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी मौके पहुंचे।
Leave a comment