33 वर्ष से संघ से जुड़े राममोहन रामजन्मभूमि आंदोलन में जा चुके हैं जेल
अयोध्या। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली अप्रत्याशित हार के बाद मिल्कीपुर विधानसभा के आगामी उप चुनाव के लिए भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा में गत चुनाव में रनर रहे गोरखनाथ बाबा की हार उनको फिर से प्रत्याशी बनाए जाने में रोड़ा साबित होते देखअन्य उम्मीदवार भी ताल ठोंकने लगे है। उनमें नीरज कन्नौजिया, बबलू पासी, चन्द्रकेश रावत, विनय कुमार रावत, राधेश्याम त्यागी, रामू प्रियदर्शी के साथ ही संघ और 33 वर्षों से रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े वर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं मिल्कीपुर मंडल के प्रभारी राममोहन भारती का नाम चर्चा में है।
1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान जेल जा चुके राममोहन भारती भाजपा के एक सशक्त कार्यकर्ता है। रामजन्मभूमि आंदोलन में कारसेवा के दौरान तीन बार जेल यात्रा कर चुके है। पहली बार 1990 में जब वह मात्र 17 साल के थे तब वह कारसेवा में जेल गए। बहराइच में करीब डेढ़ माह जेल में रहे। 1992 में विवादित ढांजा विध्वंस के समय भी फैजाबाद जेल में कई दिन रहे।
तीसरी बार 2013 में 84 कोसी परिक्रमा का एलान किए जाने के पर भारती को सरकार ने लखनऊ जेल में रखा था। सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस बार संघ की पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है। ऐसे कार्यकर्ताओं में राममोहन भारती का नाम चर्चा में है।
Leave a comment