लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले अखिलेश करहल विधानसभा सीट से विधायक थे।
सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। इसी तरह फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए सपा नेता अवधेश प्रसाद ने भी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। अवधेश प्रसाद अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर सीट से विधायक थे। सांसद निर्वाचित होने के बाद अवधेश प्रसाद ने विधायकी छोडऩे का निर्णय लिया है।
Leave a comment